Government Jobs

महिला एवं बाल विकास विभाग, भोपाल

Spread the love

महिला एवं बाल विकास विभाग, भोपाल 

WhatsApp Group Join Now

टोटल पदों की संख्या :-48 पद

महिला एवं बाल विकास विभाग, भोपाल 2023 ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन  प्रकाशित किया है। वे उम्मीदवार जो आंगनवाड़ी में जॉब करने की इच्छा रखते हैं और  सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे सभी उम्मीदवार निचे दी जानकारी को पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 04/09/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 29/09/2023
  • आवेदन संचालनालय,
    महिला एवं बाल विकास कार्यालय,
    विजयाराजे वात्सलय भवन , 28 ए अरेरा हिल्स भोपाल पिन – 462011, Telephone – 0755-2550909/2550910, Fax – 0755-2550912, E-mail – icpsbhopal@gmail.com, Website – www.mpwcdmis.gov.in

आवेदक के लिए आयु सीमा ( 16-09-2023):-
  • न्यूनतम आयु : 35 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 65 वर्ष

योग्यता:- 

  • किशोर न्याय बोर्ड – अशासकीय व्‍यक्ति पात्र होगा जिसके पास शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य या कल्‍याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का अनुभव हो अथवा जो मनेाविज्ञान या मनोचिकित्‍सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्‍त व्‍यक्ति हो।
  • बाल कल्‍याण समिति –अशासकीय व्‍यक्ति पात्र होगा जिसके पास शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य या कल्‍याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम 7 वर्षों का अनुभव हो अथवा जो मनेाविज्ञान या मनोचिकित्‍सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्‍त व्‍यक्ति हो। विकलांग बच्‍चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री हो

फॉर्म फीस :-

  • कोई आवेदन फीस नहीं।

पद का नाम :-

  • किशोर न्याय बोर्ड (बालकों की देखरेख और संरक्षण)

  • बाल कल्‍याण समिति (बालकों की देखरेख और संरक्षण)

महत्वपूर्ण लिंक्स :-

  • ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे click here
  • नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लीक करे click here or  click here
  • आवेदन करने के लिए  click here or click here
  • अपनी दुकान के लिए बने बनाए वालपोस्टर (वैकेन्सी टेम्पलेट ) दुकान के नाम के साथ डाउनलोड करने के लिए उप्पर दिए  साइनअप बटन पर क्लीक करे और अपना एक कैफ़े सेण्टर अकाउंट बनाये !
  • व्यापम टेम्पलेट बनाने के लिए लॉग इन करे ! 

Spread the love
To top
WhatsApp Group Join Now