Uncategorized

IBPS ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक (RRB) के लिए भर्ती 2023

Spread the love

IBPS Rural Regional Bank (RRB) XII Recruitment 2023 – रूलर रीजनल बैंक फेज 12 

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने CRP RRBs – XII (ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिटेंट  (मल्टीपर्पस )) पदों पर  भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वे उम्मीदवार जो बैंकिंग जॉब्स में  रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं,  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! सभी जानकारी निचे संक्षिप्त में दी गई है !

WhatsApp Group Join Now
IBPS RRB में कोन-कोन से पदों पर भर्ती निकली है ??
  1. ऑफिस असिस्टें
  2. ऑफिसर स्केल – I
  3. ऑफिसर स्केल-II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी)
  4. ऑफिसर स्केल-II (सूचना टेक्नोलॉजी अधिकारी)
  5. ऑफिसर स्केल-II (चार्टेड अकाउंटेंट)
  6. ऑफिसर स्केल-II (लॉ ऑफिसर)
  7. कोषालय अधिकारी स्केल -II
  8. मार्केटिंग ऑफिसर स्केल -II
  9. एग्रीकल्चर अधिकारी स्केल-II
  10. ऑफिसर स्केल-III
महत्वपूर्ण तिथियाँ :-
  • आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 01/06/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने और और फॉर्म फीस भरने की अंतिम तिथि: 21/06/2023
  • एडमिट कार्ड जारी होने की अनुमानित तिथि : सितम्बर 2023

योग्यता:-

  • पात्रता स्नातक किसी भी स्ट्रीम में डिग्री, मास्टर ऑफ बिजनेस एमबीए(MBA),सीए या एमबीए(CA या MBA) में डिग्री, सी.ए. उत्तीर्ण(CA)। आईसीएआई (ICI)इंडिया से परीक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी(IT) में स्नातक डिग्री,

आवेदन शुल्क:-

  • जनरल / ओबीसी : 850/-
  • एससी / एसटी / पीएच : 175/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान:  ऑनलाइन फॉर्म फ़ीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, ई चालान, कैश कार्ड आदि  माध्यम से ऑनलाइन पे की जा सकती है |

आयु सीमा 31/05/2023 तक
  • ऑफिस असिस्टेंट : 18-28 वर्ष।
  • अधिकारी स्केल I: 18-30 वर्ष।
  • वरिष्ठ प्रबंधक अधिकारी स्केल III: 21-40 वर्ष।
  • अन्य पद: 21-32 वर्ष।
rrb में सैलरी कितनी मिलती है ??

रु. 20,000 – 44,000/- प्रतिमाह।

Apply Online

Office Assistant

Officer Scale I

Officer Scale II, III


Spread the love
To top
WhatsApp Group Join Now