Uncategorized

MPESB प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट

Spread the love

          MPESB प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट

WhatsApp Group Join Now

पीवीएफटी (PVFT) मध्यप्रदेश के विधार्थियो के लिए प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट परीक्षा है।इस परीक्षा में सलेक्शन के बाद आप BVSc डिग्री कोर्स यानि की बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (Bachelor of Veterinary Science) और B.F.Sc. (Bachelor of Fisheries Science) में प्रवेश मिलता है। और इस कोर्स करने के लिए आप अपनी प्राथमिकता सिद्ध कर सकते है! एवं आगे की पढाई  वेटेनरी से करके भविष्य में पशुचिकित्शक भी बन सकते है !

  • आवेदन शुरूआत की तिथि: 07/06/2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/06/2023
  • वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि : 21/06/2023
  • आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि: 26/06/2023

योग्यता:-

  • पीसीबी(PCB) स्ट्रीम के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क:-

  • सामान्य / अन्य राज्य : 460/-
  • एमपी रिजर्व श्रेणी : 260/-
  • शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर नकद के माध्यम से करें या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से ही भुगतान करें।

आयु सीमा:- 31/12/2023 तक

  •    न्यूनतम 17 वर्ष

Spread the love
To top
WhatsApp Group Join Now