मध्य प्रदेश में आज से लाडली बहना आवास योजना शुरू(Ladli Behna Housing Scheme starts in Madhya Pradesh from today)
मध्य प्रदेश सरकार आज से लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना के तहत राज्य के 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हैं।
इन हितग्राहियों को मिलेगा लाभ (These beneficiaries will get benefits)
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में 3 लाख 78 हजार 662 उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत हैं और जिनके आवेदन भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट हो गए हैं।
योजना का लाभ एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97 हजार परिवार को भी मिलेगा। लाडली बहना आवास योजना में उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है और जिन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
इन्हें भी मिलेगा लाभ (They will also get benefits)
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में वे परिवार शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो, मोटरयुक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं हो या जिनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो, उसकी मासिक आय 12 हज़ार या कम हो। साथ ही परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो।
ग्राम पंचायतों में जमा होंगे आवेदन (Applications will be submitted in Gram Panchayats)
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के आवेदन जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे। आवास योजना में निर्धारित पात्रता रखने वाले ऐसे हितग्राही ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किये गये आवेदन-पत्र में सभी बिन्दुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा करायेंगे। सचिव, ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उन्हें आवेदन की पावती दी जाएगी। आवेदन-पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता क्रमांक, जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध है) लाड़ली बहना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये) की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति जमा करना होगा।
जनपद पंचायत में पंजीयन, जिला पंचायत में स्वीकृति (Registration in District Panchayat, Approval in District Panchayat)
ग्राम पंचायत में प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों की सूची प्रतिदिन एक्सल शीट में जनपद पंचायत को भेजी जाएगी। जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन-पत्रों को पोर्टल पर लॉगिन कर “मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना” में हितग्राहियों को पंजीकृत किया जाएगा। आवेदन-पत्र प्राप्त किये जाने की अंतिम तारीख के एक सप्ताह में सीईओ जनपद पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदन-पत्रों की पंचायतवार सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजी जायेगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पंचायतवार प्राप्त सूची का परीक्षण करायेंगे। परीक्षण के बाद पात्र हितग्राहियों की ग्राम पंचायत/जनपद पंचायतवार जानकारी सूची राज्य शासन को प्रेषित करेंगे एवं राज्य शासन का अनुमोदन प्राप्त होने पर हितग्राहियों के आवास स्वीकृति की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की जायेगी।
लाडली बहना आवास योजना का महत्व (Importance of Ladli Brahm Awas Yojana)
लाडली बहना आवास योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के उन परिवारों को घर मिलेगा जिनके पास अभी तक अपना घर नहीं है। यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लाडली बहना आवास योजना से मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों को अपना घर मिलेगा। यह योजना महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।
लाड़ली बहना योजना के लिए ज़रूरी कागजात
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी
- जॉब कार्ड उपलब्ध हो तो
- बैंक खाता पासबुक
- आवेदन पात्र
- लाड़ली बहना योजना पंजीयन नंबर
लाड़ली बहना आवास योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
लाड़ली बहना आवास योजना फॉर्म सभी ग्राम पंचायत मैं उपलब्ध है! आप अपना फॉर्म पंचायत से ऑनलाइन कर सकते है !
महत्वपूर्ण लिंक्स :-
- अपनी दुकान के लिए बने बनाए वालपोस्टर (वैकेन्सी टेम्पलेट ) दुकान के नाम के साथ डाउनलोड करने के लिए उप्पर दिए साइनअप बटन पर क्लीक करे और अपना एक कैफ़े सेण्टर अकाउंट बनाये !
- व्यापम टेम्पलेट बनाने के लिए लॉग इन करे !