केंद्रीय विद्यालय एडमिशन (KVS Admission 2024)
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन ( KVS Admission 2024 ))ने रिक्त पदों पर प्रवेश हेतु नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। वे उम्मीदवार जो केंद्रीय विद्यालय स्कूल में पढने की इच्छा रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे सभी उम्मीदवार निचे दी जानकारी को पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- कक्षा 1 में एडमिशन के आवेदन की प्रारंभिक तिथि –1 अप्रैल, 2024 को सुबह 10 बजे से और आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अप्रैल, 2024 को शाम 5
- केंद्रीय विद्यालय कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगी।
- बाल वाटिका कक्षा 1 से 3 तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी।
रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली सिलेक्टेड और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी।
आयु सीमा :
- क्लास 1 : न्यूनतम 8 साल या उससे कम
- क्लास 2 : न्यूनतम7 साल और अधिकतम 9 साल
- क्लास 3 : न्यूनतम7 साल और अधिकतम 9 ।
- क्लास 4 : न्यूनतम8 साल और अधिकतम 10 साल ।
- क्लास 5 : न्यूनतम9 साल और अधिकतम 11 साल ।
- क्लास 6 : न्यूनतम10 साल और अधिकतम 12 साल ।
- क्लास 7 : न्यूनतम11 साल और अधिकतम 13 साल ।
- क्लास 8 : न्यूनतम12 साल और अधिकतम 14 साल ।
- क्लास 9 : न्यूनतम13 साल और अधिकतम 15 साल ।
- क्लास 10 : न्यूनतम 14 साल और अधिकतम 16 साल ।
- क्लास 11 : इसमें एडमिशन के लिए मिनिमम या मैक्सिमम एज लिमिट तय नहीं की गई है। स्टूडेंट्स को इसी साल 10वीं पास होना चाहिए।
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- बच्चों का मूल जन्म प्रमाण पत्र ,अभिबवाक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र: यदि आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन कर रहे हैं
- अन्य दस्तावेज: 2 फोटो, हस्ताक्षर, आदि
- चालू मोबाइल नंबर
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो)
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
- ‘रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे ।
महत्वपूर्ण लिंक्स :-
- KVS कक्षा 1 एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन लिंक
- KVS कक्षा 2-10 एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन लिंक
- KVS बाल वाटिका, कक्षा 1 एडमिशन 2024 आवेदन लिंक
- KVS बाल वाटिका एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन लिंक
- अपनी दुकान के लिए बने बनाए वालपोस्टर ( government jobs टेम्पलेट ) दुकान के नाम के साथ डाउनलोड करने के लिए उप्पर दिए साइनअप बटन पर क्लीक करे और अपना एक कैफ़े सेण्टर अकाउंट बनाये !
- व्यापम टेम्पलेट बनाने के लिए लॉग इन करे !
- जानकारी अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे