Government Jobs

मध्य प्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, जबलपुर( MP NSCBMC Recruitment )

Spread the love

मध्य प्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, जबलपुर( MP NSCBMC Recruitment 2024 )

WhatsApp Group Join Now

टोटल पदों की संख्या :-24 पद

मध्य प्रदेश नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, जबलपुर( MP NSCBMC Recruitment 2024 ) ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन  प्रकाशित किया है। वे उम्मीदवार सुभाष चंद्र बोस कॉलेज में जॉब करने की इच्छा रखते हैं और  सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे सभी उम्मीदवार निचे दी जानकारी को पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15/12/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 22/01/2024
  • कार्यालय का पता :-कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता ,नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, मध्यप्रदेश – 482004,Phone No. – 0761-2674 644, 0761-2674 645 E-Mail – nscbmcjb@gmail.com,Website – http://www.nscbmc.ac.in/
आवेदक के लिए आयु सीमा :-
  • असिस्टेंट प्रोफेसर – 4 0 से  62 वर्ष।

  • एसोसिएट प्रोफेसर – 25 से 62 वर्ष।

योग्यता :-

  • नवीनतम मापदंडों अनुसार निर्धारित अर्हता नोटिफिकेशन के अनुसार ।

पद का नाम :-

पद का नाम कुल पद 
असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट) 09 
असिस्टेंट प्रोफेसर12 
एसोसिएट प्रोफेसर04 

फीस :-

  • आवेदन शुल्क प्रत्येक पद हेतु रु. 1,000/-
  • भुगतान मोड – डिमांड ड्राफ्ट।
  •  महाविद्यालय के खाते में डिमांड ड्राफ्ट अथवा ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से जमा कर उसकी रशीद आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से सलंग्न करें।

महत्वपूर्ण लिंक्स :-

  • अपनी दुकान के लिए बने बनाए वालपोस्टर (वैकेन्सी टेम्पलेट ) दुकान के नाम के साथ डाउनलोड करने के लिए उप्पर दिए  साइनअप बटन पर क्लीक करे और अपना एक कैफ़े सेण्टर अकाउंट बनाये !
  • व्यापम टेम्पलेट बनाने के लिए लॉग इन करे ! 
  • जानकारी दोस्तों के साथ में भी शेयर करे 

Spread the love
To top
WhatsApp Group Join Now